कोरोना के नए हॉटस्पॉट गांव रतनपुरवा का कमिश्नर व डीआईजी ने किया दौरा
महराजगंज जिला प्रभारी जितेंद्र निषाद
:- कोरोना का नया हॉटस्पॉट बने महराजगंज जनपद के पनियरा थानाक्षेत्र के रतनपुरवा गांव का गुरुवार को गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नार्लीकर व डीआईजी राजेश बी० मोडक ने दौरा किया। इस गांव में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला है। कमिश्नर व डीआईजी ने डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान को गांव में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पॉजिटिव केस मिलने के बाद की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद गांव के तीन किलोमीटर एरिया में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पीड़ित की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही वहां के लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है। कमिश्नर ने सीएमओ डॉ० एके श्रीवास्तव, डीपीआरओ केबी वर्मा समेत अन्य अधिकरियों से पूरी जानकारी लिया। गांव को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का निर्देश दिया। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बैरिकेडिंग कराकर गांव की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ इस इलाके में बेवजह आने जाने वालों पर नजर रख रही है।
Post a Comment