कोटे की दुकानों पर उमड़ी भीड़, लॉक डाउन का खुलेआम उड़ाया जा रहा माखौल
✍️ सेनेटराइज नही उपलब्ध, नियमों की धज्जियां उड़ाते कोटेदार
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
करोना जैसी खतरनाक महामारी से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार रात दिन एक से एक तरकीब अपना रही है की इस खतरनाक कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सके। वही क्षेत्र के कोटेदार इस बीमारी को लेकर भारी लापरवाही में देखे जा रहे है।
बताया जा रहा है कि आज दिनांक 6 अप्रेल 2020 को सुबह जब ग्रामीण राशन उठाने के लिए कोटे की दुकान पर पहुचे तो वहां सेनेटराइज की व्यस्तता नही थी। इतना ही नही कोटेदार द्वारा शोशल डिस्टेंस नियम का पालन भी नही किया जा रहा था। जिससे एक ही स्थान पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
बताते चले कि नगर पंचायत सोनौली के सुकरौली टोले के कोटे की दुकानों पर भीड के साथ विवाद भी होने का चर्चा खूब हो रही है। मौके पर नौतनवा तहसील के अधिकारी भी पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिया व सेनेटराइज की पड़ताल भी किया जो मौके पर नही मिला, वही जब कोटेदार पुत्र छोटू से सेनेटाइजर के बारे पूछा गया तो उसने बताया कि सेनेटाइजर नही है।
ज्ञात कराते चले कि नगर पंचायत सोनौली में अधिकतर लोगों का राशनकार्ड से नाम काट दिया गया है, यही नही बहुतो को तो आज तक राशनकार्ड मवस्सर नही हुआ है। आज जब सुबह लोग राशन उठाने कोटेदार के पास पहुचे तो पता चला कि नाम मे भारी हेराफेरी हुआ है, जिस कारण हल्का कहा सुनी भी हुई, इस विषय मे स्थानीय ग्रामीण राजू भारती ने बताया कि राशनकार्ड में नाम ना होने से सैकड़ो लोग इस लॉक डाउन में खाद्य सामग्रियों को लेकर काफी परेशानी में है, जबकि राशन के लिए लोग सुबह से ही खड़े रहते है।
वही कोरोना महामारी को देखते हुए पुरे देश को लाकडाउन किया गया है वही देश के प्रधान मंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद एवं रसद विभाग को आदेश दिये है की गरीब असहाय मजदूर मनरेगा मे काम करने वालो को निशुल्क राशन देने का निर्णय लिया है। वही राशन वितरण के दौरान शिकायते भी कोटेदारो की अधिक मिल रही है जिसमे यूनिट से कम राशन देने व अन्तोदय कार्ड धारको से रुपये लेने रेट से अधिक मुल्य लेने आदि की शिकायते मिल रही है शहर तो शहर गांवों मे भी यही हाल है लोग राशन लेने के लिये कोटे की दुकानों पर सुबह से ही भीड लगाये रहते है।
Post a Comment