बैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को दिया सुरक्षा कवच--प्रदेश महामंत्री अशोक जायसवाल
मोहनापुर,लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
नौतनवा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं जनकल्याण प्रचार प्रसार प्रदेश महामंत्री व मुंशीलाल शिक्षा सेवा संस्थान पैसिया लक्ष्मीपुर के प्रबंधक अशोक कुमार जायसवाल ने बैश्विक महामारी के बचाव के लिए टीम गठित कर क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों को सर्तक करते हुए साबुन, हैंडवाश, सेनिटाइजर ,डिटर्जन, पाउडर आदि का वितरण करवा रहे हैं।
क्षेत्र के मुंशीलाल शिक्षा सेवा संस्थान के तीन तीन शिक्षकों का टीम गठित कर सोमवार को दिन में भाजपा नेता जायसवाल ने विद्यालय प्रांगण में बैश्विक महामारी से बचाओ के लिए ग्रामीणों को हैंडवाश साबुन व सेनिटाइजर का भी वितरण करने के लिए दिया है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में स्थित मुंशीलाल शिक्षा सेवा संस्थान व विद्यालय प्रबन्धक अशोक जायसवाल, प्रधानाचार्य रामबदन प्रसाद, बड़े बाबू घनश्याम पाठक, कोआडिनेटर रामनिवास वर्मा आदि लोगों ने यह निर्णय लिया है कि गांव के जरूरतमंद को फल भोजन मास्क साबुन हैंडवास आदि उपलब्ध कराने एव बांटने का निर्णय लिया विद्यालय के प्रबंधक ने यह कहा कि यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी जिस गांव में असहाय लोग और गरीब लोग हैं उन सभी के लिए मेरा द्वार हमेशा खुला रहेगा हम सभी लोगों ने संकल्प लिया है कि कोई व्यक्ति भूखा न रहने पाये ।
Post a Comment