खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर कजरी व जंगल गुलरिहा में पहुँच कर मुसहर परिवार को दिया राशन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर कजरी व जंगल गुलरिहा में पहुँच कर मुसहर परिवार को दिया राशन


तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट 
=============================
✍️ सीडीओ महराजगंज के निर्देश पर बीडीओ ने पहुँच कर मुसहर परिवार के बीच बांटे राशन 

सीडीओ महराजगंज के निर्देश पर सोमवार को दिन में खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर सचिव को लेकर मुसहर परिवार के बीच में पहुँच कर आवश्यक खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया 
खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव व सचिव रामपाल यादव सोमवार को दिन में क्षेत्र के गांव कजरी व जंगल गुलरिहा में स्थित मुसहर परिवार के बीच में खाद्यान्न को लेकर पंहुचे । दोनो गांव के लगभग 80 मुसहर परिवार जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाकर रहने के लिए बताते हुए कहा कि एकांत में ही रहकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सकता है । इसे छोड़ कोई दूसरा उपाय नहीं है । बीडीओ लक्ष्मीपुर ने मुसहर परिवार के लोगों को दैनिक प्रयोग में लाए जाने वाला आवश्यक सामग्री को भी बितरण किया। इस अवसर पर कजरी प्रधान बैजनाथ पासवान , शिक्षा मित्र आदि उपस्थित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.