प्रेम पोखरे पर मृत अवस्था में मिली 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव
तहसील ब्यूरो,फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
फरेंदा कस्बे के प्रेम पोखरा आनंदनगर भगवान शिव मंदिर के बगल में 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव फरेंदा पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी पहचान मिथिलेश पत्नी स्वर्गीय बाल गोविंद लाल ग्राम बड़डाड़ थाना बृजमनगंज के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा व कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और शिनाख्त कराने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंच कर परिजनों को सूचना दी गई और शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Post a Comment