कोरोना संक्रमित की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप, आला अधिकारियों ने लिया जायजा स्वास्थय टीम ने डाला डेरा,चारों गाँव सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना संक्रमित की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप, आला अधिकारियों ने लिया जायजा स्वास्थय टीम ने डाला डेरा,चारों गाँव सील


तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट 
====================================
  कोल्हुई थाना क्षेत्र से जमात में शामिल
होने गये कुल 15 लोगो मे  3 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण का पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही स्थानीय  प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। बीती रात एक बजे से भोर के करीब 4 बजे तक कम्हरिया से मिले दो पॉजीटिव लोगों के परिवार में एक परिवार के 5 व दूसरे परिवार से कुल 6 लोग एवं गांव बड़हरा इंद्रदत्त में मिले एक कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के बच्चों सहित कुल 12 सदस्यों को एम्बुलेंस से डाक्टरों की देख रेख में  जिला अस्पताल भेजा गया। गांव की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।  दोनों गांव सहित करीब 2 किलोमीटर की एरिया में  सेनेटाइजरिंग कराया जा रहा है। दोनों गांवों के चारों तरफ से बैरिकेटिंग कर दिया गया है। उक्त गावों में आनें जाने वालो को पूर्णतः रोक दिया गया है।
बड़हरा इंद्रदत्त निवासी करोना पांजजीटिव इब्रहिम के घर से 12,
कम्हरिया बुजुर्ग के पॉजीटिव इसरार के परिवार से छ लोगो को, 
पॉजीटिव आफताब के घर से पांच परिवार को जिला अस्पताल ले जाया गया।
इसी क्रम में थाना पुरन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुर फुलवरिया निवासी मिले कोरोना पॉजीटिव वसीउल्लाह के कुल 4 परिवार एवं विशुनपुर कुर्थिया के एक पॉजीटिव अस्फाक अहमद के परिवार से कुल 7 सदस्यों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके का जायजा लेने  जिलाधिकारी डा,उज्जवल कुमार पुलिस अधिक्षक रोहित सिंह सजवान सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश कुमार जायसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार गुप्ता डॉ मंजय शर्मा आदि की टीम लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.