एसडीएम और सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने क्वॉरेंटाइन में रह रहे 54 व्यक्तियों से की बातचीत
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बचगंगपुर में शुक्रवार की दोपहर एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल और सीओ फरेन्दा अशोक मिश्र प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर में कोरंटाइन 54 व्यक्तियों से बात किया।
विद्यालय पर ग्राम प्रधान सोहित सहानी द्वारा खाने पीने और सोने के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं, दुरस्त मिली।
सीओ फरेंदा अशोक मिश्र ने ठहरे हुए लोगों से कहा कि आप लोग आपस में दूरी बनाएं, सफाई बरतें और संयम रखें कॅरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है ।
एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल ने कहा किसी प्रकार की भी परेशानी हो तो सबसे पहले ग्राम प्रधान को सूचित करें सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा बस कुछ दिन सोसल डिस्टेन्स बनाये रहें सब कुछ सामान्य हो जायेगा।
Post a Comment