समरधीरा में समाज सेवी अजीत चौधरी ने 1600 मास्क, सेनिटाइजर व साबुन बांटे
मोहनापुर,पुरंदरपुर,लक्ष्मीपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
============================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा में कोरोना माहामारी को लेकर बचाव हेतु युवा समाजसेवी अजीत चौधरी ने पूरे समरधीरा ग्रामसभा में सैनिटाइजर एव मास्क , लाइफबॉय साबुन वितरित किया। युवा समाजसेवी ने ग्रामीणों से अपील करते हुये कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करिये ।और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग घर में ही रहें और सुरक्षित रहें। समाजसेवी अजीत चौधरी ने कुल 1600 मास्क सैनिटाइजर व साबुन वितरित किये।उन्होंने लोगों को बताया कि एक दूसरे से दूरी बनाकर ही कोरोना से छुटकारा पाया जा सकता है।
इनके साथ शिवेन्द्र वरुण, विशेन तिवारी, ओमप्रकाश यादव ऋषिकेश यादव अनिल वरूण आदि लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment