एनएचएम अध्यक्ष महराजगंज बोले -नही हुई कार्रवाई बाबू पर तो होगा आंदोलन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एनएचएम अध्यक्ष महराजगंज बोले -नही हुई कार्रवाई बाबू पर तो होगा आंदोलन


चौबीस घंटे बीत गए अपशब्दों का बौछार करने वाले सीएमओ कार्यालय के बाबू पर विभाग नहीं कर पाया कार्रवाई-जिला भर में चर्चा

👉 वार्ड बॉय  शिकायत पत्र लेकर पहुँचा डीएम ऑफिस-
👉 शिकायत पत्र देकर कार्रवाई के लिए किया मांग

लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
 जनपद के एक सीएचसी पर तैनात संविदा कर्मी ने मंगलवार 28 अप्रैल को दूरभाष पर सीएमओ कार्यालय के बाबू से वेतन को लेकर जब जानकारी लेना चाहा तो लिपिक सीएमओ ऑफिस के बाबू की आवाज में अभद्र शब्दों का बौछार करते हुए सीएमओ महराजगंज को भी उसी शब्दों के आवाज के चपेट में ले लिया ।संविदाकर्मी (आउट सोर्सिंग) ने बाबू के शब्दो का आडियो वायरल कर कोरोना जंग के साथ ही जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक जंग और चालू कर दिया है।
 जनपद के सीएचसी लक्ष्मीपुर में संविदाकर्मी अजय कुमार गुप्ता नियुक्त हैं। मंगलवार को दिन में मार्च माह के वेतन को लेकर जिला चिकित्साधिकारी महराजगंज से दूरभाष पर जानकारी करने के बाद सीएमओ कार्यालय में नियुक्त बाबू विवेकनन्द द्विवेदी से भी जानकारी दूरभाष पर करना चाहा तो बाबूगिरी के आवाज में अभद्र शब्दों का बौछार करते हुए। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को भी बौछार कर दिया। एक तो संविदाकर्मी कोरोना से बचाव के लिए सीएचसी पर जनता का सेवा कर रहा है। और आर्थिक तंगी से आजिज संविदाकर्मी को सीएमओ महराजगंज कार्यालय के लिपिक बाबू ने जिन शब्दों का प्रयोग कर दिया। जिससे वह और आहत हो गया। संविदाकर्मी ने बड़बोले बाबू का आडियो वायरल कर दिया। आडियो वायरल होते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक जंग और शुरू हो जाने  से महकमा में हड़कंप मच गया ।
सीएचसी लक्ष्मीपुर में कार्यरत (आउट सोर्सिंग) अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस लॉक डाउन पार्ट 2 में घर चलाना बहुत मुकिल हो गया है और मानदेय न मिलने से घर का खर्च कैसे चलेगा ।
एन एच एम अध्यक्ष महराजगंज डा0 राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि कार्यवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा डा0 शर्मा ने बताया कि बाबू विवेकानंद के आडियो को सुना गया है अगर बाबू पर कार्यवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा ।पीड़ित संविदा कर्मी अजय कुमार गुप्ता ने महराजगंज के जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार को शिकायती पत्र देकर लिपिक सीएमओ आफिस के बाबू पर कार्यवाई की मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.