बृजमनगंज कोटे की दुकानों पर जायजा लेने पहुँचे पूर्तिनिरीक्षक
तहसील प्रभारी फरेंदा /नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
विकास खण्ड बृजमनगंज में आज कई कोटे की दुकानों पर जाँच करने पहुँचे पूर्तिनिरीक्षक प्रदीप पाण्डेय इस दौरान पूर्तिनिरीक्षक ने बताया कि कई जगहों से शिकायत मिल रही थी कि कोटेदार मनमानी तरीके के राशन वितरण कर रहे हैं। लेकिन आज हम कई दुकानों की जाँच किए तो ठीक ठाक रहा और चेतावनी दिया गया कि अगर कोई शिकायत मिली तो कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment