प्रधान संघ ने सहयोग राशि को एकत्र कर प्रदेश के कोविड फंड में 3261600/ रूपया दिया दान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रधान संघ ने सहयोग राशि को एकत्र कर प्रदेश के कोविड फंड में 3261600/ रूपया दिया दान


तहसील ब्यूरो फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट 
=====================
वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रदेश के जनपद महराजगंज के सदर ब्लाक मुख्यालय महराजगंज के प्रधान संघ ने सहयोग राशि को एकत्र कर प्रदेश के कोविड केयर फंड में दान दिया है । सराहनीय कार्य को लेकर प्रघान संघ महराजगंज को स्थानीय लोगों ने बधाई  दिया है।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक आदि सभी अपना सहयोग शासन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से दे रहे हैं l इसी कड़ी में प्रधान संघ महाराजगंज द्वारा भी मु 3261600 उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में दान दिया गया है l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.