कोरोना एलर्ट: नगर की जनता घरों में रहे, लॉक डाउन में सभी सहयोग दे- सुधीर त्रिपाठी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
चीन से फैला पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भारत ने पूरे देश मे एक साथ लॉक डाउन घोषित कर दिया, वही सरकारी महकमा इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कमर कस लिया है। इसी क्रम में देश के प्रत्येक शहर को सेनेटराइज किया जाने लगा, साफ-सफाई पर विशेष अभियान चलाया जाने लगा, मगर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली में एक बार भी सेनेटराइज नही किया गया, इससे संबंधित खबर को प्रथम 24 न्यूज़ ने 26 मार्च को जब प्रकाशित किया तो
(यह लिंक देखे पूर्व की खबर) बृहस्पतिवार का पोस्ट
https://pratham24news.blogspot.com/2020/03/Corona-alart-in-sonauli.html
प्रथम 24 न्यूज़ के खबर से जागा नगर पंचायत प्रशासन
आनन फानन में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बृहस्पतिवार को प्रथम चरण में रामजानकी चौक से नोमेन्स लैण्ड तक सेनेटराइज कराया, जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को वार्ड नम्बर 10, जानकीनगर के इक्का-दुक्का मोहल्ले में सेनेटराइज कराया गया, तीसरे दिन जुगौली में सेनेटराइज कराया गया। नगर पंचायत द्वारा स्प्रे मशीन के माध्यम से पूरे नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डो को सेनेटाइज करने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि "कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गई है। उसके अनुसार पूरे नगर को सेनेटाइज किया जा रहा है। हम पूरी सतर्कता व सजगता से अपना काम कर रहे हैं। ताकि लोग सुरक्षित रह सके और कोरोना को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा फॉगिंग एवं कीटनाशक पाउडर का छिड़काव भी नालियों में किया जा रहा है,ताकि हमारे नगर के लोग चैन से रह सके।
Post a Comment