डीएम ने ईंट भट्ठा मालिकों को दिए कड़े निर्देश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

डीएम ने ईंट भट्ठा मालिकों को दिए कड़े निर्देश


अयोध्या : जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुज कुमार झा ने जनपद के सभी ईट भट्टा मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उनके यहां ईट भट्टे पर जो भी मजदूर ,श्रमिक या कर्मचारी पूर्व से कार्य कर रहे हैं उन्हें वही कार्य  पर लगातार लगाए रखे, ईट भट्टा मालिकों की यह पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि उनके यहां से एक भी मजदूर उनके भट्ठे को छोड़कर न जाने पाए साथ ही ईट भट्टा मालिक अपने ईद भट्टे पर रुके हुए सभी मजदूर ,श्रमिक तथा कर्मचारियों के भोजन, पानी  दवा रसद,दूध आदि की पूर्ण व्यवस्था करेंगे, परंतु यह ध्यान रखा जाए कि वहां पर सामूहिक भोज का आयोजन न किया जाए। यदि ईट भट्ठा के मालिक अपने यहां श्रमिकों का भोजन एक साथ बनवाते हैं तो उन्हें उनके रहने वाले स्थान पर अलग अलग भिजवाया जाए।  एक साथ बैठा कर न खिलाया जाए ।सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाए। जिलामजिस्ट्रेट ने बताया कि किसी भी ईट भट्टे से एक भी मजदूर या श्रमिक की जाने की सूचना मिलेगी तो उस ईट भट्टा मालिक के  विरुद्ध अपैडिमिक एक्ट सहित विभिन्न अधिनियम व भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी जिला मजिस्ट्रेट ने उप श्रम आयुक्त,सहायक श्रमायुक्त एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर ईंट भट्टा पर काम कर रहे मजदूरों की संख्या,नाम पत्ता ज्ञात कर पूर्ण ब्यौरा अपने यहां रजिस्टर में  दर्ज करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी  श्रमिक या मजदूर किसी भी ईट भट्टा से ना जाने पाए। प्रतिदिन ईंट भट्ठा मालिक से मजदूर की संख्या पूंछ कर मिलान करेगे। उन्होंने ईंट भट्ठा मालिको को ये भी निर्देश दिए कि कोई भी मजदूर कोई भी समान क्रय करने हेतु ईंट भट्ठा से बाहर न जाने पाए। और न ही वर्तमान में ईंट भट्ठा के कार्य हेतु एक भी मजदूर को बाहर से लाएंगे।साथ ही कोई मजदूर सर्दी, जुखाम,खाँसी से संक्रमित होता तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम को देगे

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.