मुझे सत्ता से हटाने का किया षणयंत्र.....नेपाल प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुझे सत्ता से हटाने का किया षणयंत्र.....नेपाल प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली


प्रथम मिडिया नेटवर्क: 

नेपाल के भूतपूर्व प्रधानमंत्री के पी. शर्मा ओली ने जनता को संबोधित खुला पत्र जारी किया। पत्र में ओली ने Gen Z आंदोलन के पीछे बड़े षड्यंत्र होने का आरोप लगाया और कहा कि अगर वे भारत के सामने झुकते तो उनकी सत्ता कई सालों तक बनी रहती। उन्होंने नेपाल का नया नक्शा UN में भेजने के कारण पद से हटाए जाने का दावा किया और भारत पर तीखी टिप्पणियाँ की।

ओली ने Gen Z समूह से आग्रह किया कि नेपाल की वर्तमान शासन व्यवस्था और संविधान को बचाया जाए, क्योंकि उनके अनुसार Gen Z की आड़ में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि संविधान को खत्म करने की बड़ी साजिश हो रही है। ओली फिलहाल नेपाल सेना के शिवपुरी बैरक में हैं।

#kpsharmaoli #Nepal #nepalgenzprotest #ATCard #AajTakSocial

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.