कोरोना एलर्ट: एक तरफ शासन प्रशासन तरह-तरह के उपाय कर रहा है वही सोनौली में मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग तक की व्यवस्था नही - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना एलर्ट: एक तरफ शासन प्रशासन तरह-तरह के उपाय कर रहा है वही सोनौली में मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग तक की व्यवस्था नही


🚫 नगर में फागिंग नही हुआ, बढ़ा मच्छरों का प्रकोप
🚫 लॉक डाउन का जनता ने किया भरपूर समर्थन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया प्रभावित है, हर देश सचेत व सक्रियता से इस महामारी से बचाव के तमाम प्रकार के उपाय कर रहा है, भारत भी उपयोगी संसाधनों का प्रयोग कर रहा है, भारत मे जगह जगह सेनेटराइज किया जा रहा है, जिससे इस माहमारी को रोका जा सके। नौतनवा नगर के सभी गली मोहल्लों में सेनेटराइज किया गया है, जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका में दिखे चेयरमैन गुड्डू खान, जनपद को भी सेनेटराइज किया गया है, मगर अंतरराष्ट्रीय नगर सोनौली में एक बार भी सेनेटराइज नही हो पाया। वही नगर के लोगो का कहना है कि गर्मी की शुरुआत होते ही नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, और दूसरी तरफ कोरोना वायरस का कहर चल रहा है, ऐसे में सोनौली के हर एक गली, मोहल्ले को सेनेटराइज करना जरूरी था, मगर सेनेटराइज तो दूर मच्छरो से निजात के लिए फागिंग तक नही हुआ।

ऐसे तो सोनौली में कोरोना वायरस का प्रभाव हो या ना हो मगर मलेरिया, डेंगू का सबसे बड़ा खतरा देखा जा रहा है। स्थानीय जनता ने फागिंग व नगर सेनेटराइज ना होने से काफी खफा देखी जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.