लॉक डाउन: फरेंदा पुलिस की कड़ी चौकसी से पसरा सन्नाटा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लॉक डाउन: फरेंदा पुलिस की कड़ी चौकसी से पसरा सन्नाटा


डीएम एसपी ने लिया क्षेत्र का जायजा
फरेंदा कस्बे से लेकर गांव चौराहों पर दिखा लाक डाउन का असर।
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट 
======================
फरेंदा शनिवार को महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बा महराजगंज रोड महदेवा गोपलापुर कम्हरिया चौराहा पिपराविशम्भर पुर  खजुरिया त्रिमुहानी बहादुरगढ़ समेत दो दर्जन से अधिक चौराहों पर लाक डाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने में जुटी  पुलिस प्रशासन जहां पूरे दिन फरेंदा कस्बा सहित विभिन्न जगहों पर पुलिस की कड़ी चौकसी से सन्नाटा पसरा हुआ है

 जिसकी जायजा 11:57 पर जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल तहसीलदार फरेंदा सुरेश चन्द पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह जयनारायण यादव चौकी प्रभारी फरेंदा उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव समेत विभिन्न अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। वहीं मीडिया महराजगंज रोड पर महदेवा पहुंची तब तक वहां पर उपनिरीक्षक आर एस पाठक हेड कांस्टेबल असरफ अली आलोक पाल हरियोम कुमार गौड़ अभिषेक राजेश कुमार समेत अन्य कांस्टेबल उपस्थिति रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.