पुल का छत टूटने से आवागमन मे हो रही है परेशानी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुल का छत टूटने से आवागमन मे हो रही है परेशानी



ककरहवा - नौगढ तहसील क्षेत्र के बर्डपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा बूड़ा मे जाने वाली मेन सड़क से पंचायत भवन को जोड़ने वाली सड़क पर दस साल पहले बना पुल का छत टूट गया है । जिसके कारण गाँव के लोगो को आवागमन मे दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। परेशानी भी हो रही है , वही जिम्मेदार व्यक्ति जानकर भी अनजान है ।एक तरफ जहा केंद्र एवं राज्य सरकार बेहतर सड़क एव पुल का निर्माण करा कर लोगो के आवागमन सुगम एव शुलभ बनाना चाहती है ।

   वही बर्डपुर ब्लाक क्षेत्र मे टूटे पुल व बदहाल सड़को को लेकर जिम्मेदार सरकार के उद्द्देश्य एवं  ( उम्मीदो ) पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे है ।पुल का छत टूटने से इस रास्ते से न तो किसी का ट्रेक्टर टाली, मैजिक, बलोरो आदि किसी भी प्रकार के तीन या  चार पहिया वाहन नही निकल पाते है । जिसके कारण गाँव के लोगो को आवागमन मे दिक्कतो व दुशवारियो का सामना करना पड़ता है ।
वही गाँव के समाजसेवी अखिलेशवर शुक्ला, बीडीसी भवानी शंकर शुक्ला, मिथिलेश शुक्ला, विपिन शुक्ला, अष्टभुजा शुक्ला, रामेश्वर शुक्ला,अरविंद कुमार, कैलाश शर्मा, पिंटू शर्मा, शिवकुमार, शिव नाथ आदि ।
ग्रामवासियो ने जिलाधिकारी महोदय से गाँव के लोगो का कहना है कि सड़क पर टूटे हुए पुल का निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जाये ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.