कोरोना वायरस:- सुरक्षा का तार-तार किया जा रहा खुलेआम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना वायरस:- सुरक्षा का तार-तार किया जा रहा खुलेआम

जगदलपुर से विरेन्द्र नाथ
एक तरफ शासन प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर हर क्षेत्रों में जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। विज्ञापन दे रहे है।

मोबाइल कालर टियुन से लेकर बैनर पोस्टरो तक मे एवं स्कूल काॅलेजो की छुट्टी कर दी ताकि कोरोना वायरस का कोई संक्रमण न फैले जगह -जगह संक्रमण रोकने का प्रयास किया जा रहा है  मगर रायपुर से जगदलपुर आने वाली बसो मे शासन की व्यवस्था को ताक मे रखते हुए पैसे कमाने के लालच मे यात्रीयो को ठूस ठूस कर बसो मे बैठाया जा रहा।
यही हाल आस पास के गांवों में जाने वाली बसो का भी है इन क्षेत्रों में शासन को जागरूक  होना पड़ेगा, और कड़े कदम उठाने पड़ेगे। 



कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.