4 बच्चो की माँ ने पति को छोड़ प्रेमी से रचाई शादी
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा में 4 बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़ प्रेमी से शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार विजय यादव उम्र करीब 25 वर्ष ग्राम कठवतिया निवासी का रोशनी उम्र करीब 41 वर्ष ग्राम उदितपुर निवासी से विगत छः सात महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
और कुछ दिन पूर्व दोनो प्रेमी घर से भाग गए थे, कुछ दिन के बाद जब प्रेमी युगल वापसी गांव आये तो मामले को हल करने के लिए पंचायत बैठी पति भी इसमे आया पति के साथ जाने से महिला ने इनकार कर दिया तथा प्रेमी के साथ पति के सामने शादी रचा ली इस दौरान ग्रामीणों की काफी संख्या मौजूद रही।
Post a Comment