बिगड़ैल भैसा के चपेट में आने से बुर्जुग की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बिगड़ैल भैसा के चपेट में आने से बुर्जुग की मौत

                                           
मृतक हरिहर यादव का फाइल फोटो 

 लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट 
=======================
  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मल्हनी फुलवरिया का रहने वाला एक बुजुर्ग बिगड़ैल भैंसा के चपेट में जाने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गया था । इलाज के लिए परिजन गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में मृत्यु हो गई।

ग्राम पंचायत मल्हनी फुलवरिया निवासी हरिहर यादव पुत्र राजबली उम्र 65 वर्ष के खेत में मंगलवार को तीसरे पहर बिगड़ैल भैंसा बरसीन चर रहा था । सूचना मिलने पर खेत से भगाने के लिए गए थे। बिगड़ैल भैंसा ने हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन इलाज़ कराने के लिए सीएचसी बनकटी ले गए । लेकिन हालत गंभीर देख डांकटरो ने मेडीकल कॉलेज गोरखपुर मेडिकल कालेज  के लिए रेफर कर दिया था। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में हरिहर यादव की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.