चार मजदूर पर मारपीट समेत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
🔗 हत्यारोपी मजदूरों को गीरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव बनकटवा के इंट भट्ठे पर सोमवार को देर रात्रि में रास्ते के बिवाद को लेकर मजदूरों के दो पक्षों में हुए मारपीट में एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हो गई थी। मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने चार मजदूर पर मारपीट करने व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्र के बनकटवा सीबीएफ इंट भट्ठा पर काम कर रहे मजदूर मायाराम विश्वकर्मा पुत्र जियालाल निवासी मुरादपुर माती थाना सेहरा मऊ उत्तरी पीलीभीत ने पुरन्दरपुर थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सोमवार को रात्रि में भट्ठा पर रास्ते को लेकर दूसरे पक्ष के चार मजदूरों से हमारे भाई मनीष विश्वकर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष से मारपीट हो गया था। जिसका मौत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने आरोपी बबलू , राजकुमार उर्फ राजू,अजय कुमार पुत्रगण फुलचंद व शैबस पुत्र नथुलाल,निवासी पतिरामपुर अकला थाना निघोई जिला शाहजहांपुर पर मारपीट करने व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment