विश्व में फैल रहे कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर फरेंदा तहसील सभागार में अधिकारियों ने की आपातकालीन बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विश्व में फैल रहे कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर फरेंदा तहसील सभागार में अधिकारियों ने की आपातकालीन बैठक

लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट 
=======================
फरेंदा तहसील सभागार  में करोना वायरस जैसी महामारी को फैलने से रोकने को लेकर उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल व तहसीलदार फरेंदा सुरेश चंद व सी ओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह की मौजूदगी में आपातकालीन बैठक की गई। 

वहीं इस कर्फ्यू में कैसे अपने नगर की व्यवस्था को सही किया जाए इस प्रकरण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश जायसवाल व अधिशाषी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह
सभासद ध्रुप वर्मा सतीश गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल कृष्ण कुमार गुप्ता की मौजूदगी में विभिन्न विन्दुओ पर चर्चा हुई वहीं अरूण जायसवाल फल विक्रेता,सब्जी विक्रेता व उपस्थित सभी संम्मानित लोगों को बैठक में बताया गया है कि कर्फ्यू समय मे प्रातः 11 बजे के अन्दर अपनी जरूरत मन्द समानदुकानों से खरीद ले,खाद्य पदार्थ की गाड़ियो की कोई रोकटोक नही होगी व हर मोहल्ले में सब्जी विक्रेता व फल विक्रेता जाएंगे। इनको ठेला फल व सब्जी बेचने हेतु पास जारी कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.