आज रात 12 बजे से पूरा देश लॉक डाउन
नई दिल्ली डेक्स।
कोरोना वायरस के तीसरे स्टेज को रोकने के लिए भारत सरकार ने कमर कस ली है। सबको अवगत कराते है कि कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो एक दूसरे के सम्पर्क से फैलता है। मगर सरकार अब पूरी तरह इस वायरस के चेन को तोड़ने का संकल्प ले लिया है। भारत का हर शहर हर कस्बे हर गांव को लॉक डाउन किया जा रहा है, पीएम ने कहा कि हमे घर से बाहर नही निकलना है चाहे जो हो जाय कोरोने से तभी बचा जा सकता है उन्होंने ये भी कहा जहा हमारे देश और हमारे परिवार 21 दिन नही सम्भले तो 21 साल पीछे हो जायेगे मेरी एक सुझाव है बिना डॉक्टर के सलाह के बिना दवा न ले अफवाहे और अंधविश्वास पर विस्वास न करे आपके जीवन की रक्षा के लिए आपके परिवार की रक्षा के लिए इस संकट घड़ी से मुश्किल से निकलेगा अंत मे उन्होंने सबको धन्यवाद दिया।
Post a Comment