कोरोना वायरस का असर! कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये का हुआ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना वायरस का असर! कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये का हुआ


नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए कई रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है. देशभर में अलग-अलग जगह प्लेटफार्म के टिकट के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. डीआरएम और जनरल मैनेजर जिस स्टेशन पर इसकी जरूरत महसूस कर रहे हैं, वहां दाम बढ़ाए जा रहे हैं. मुंबई समेत देश के 135 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाई गई है, जिससे भीड़ ज्यादा इकट्ठा न हो. .

गौरतलब है रेलवे स्टेशन एक ऐसी जगह है जहां बहुत बड़ी संख्या में लोग आते हैं. जिस शख्स को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करनी होती है वो तो स्टेशन आते ही हैं, उनके अलावा जाने वाले को स्टेशन पर छोड़ने या फिर कहीं दूसरी जगह से वापस आ रहे यात्री को रिसीव करने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर काफी देखी जाती है. माना जा रहा है कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ने से रेलवे स्टेशन पर भीड़ में कमी आ सकती है.


भारत में अब तक कुल 127 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि कोरोना की वजह कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें कर्नाटक, मुंबई और दिल्ली के मरीज शामिल हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.