नेपालियों के दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, हथियार फेक भागे,
सोनौली:
सोनौली थाना क्षेत्र के हरदी डाली, बरगदही चौराहे के पास दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के दौरान एक पक्ष द्वारा असलहा लहराने और उग्र भीड़ को देखते हुए असलहे को पानी से भरे गड्ढे में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है और हरदी डाली बरगदही चौराहे के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि पुलिस ने इस मामले को अपने स्तर से रफा-दफा कर दिया है।
बताया गया है कि हरदी डाली बरगदही गांव के पास नेपालीयो के दो गुटों में हुए संघर्ष के दौरान एक पक्ष से दो युवकों ने पिस्टल निकाल लिया मामला कुछ आगे बढ़ता इसके पहले ग्रामीण एकत्रित होने लगे। ग्रामीणों के तेवर को देखते हुए युवको ने अपने असलहे गड्ढे में फेंक दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को अपने हिरासत में ले लिया।
खबरों के मुताबिक ग्रामीण बताते है कि कुछ युवक बीते शाम को घटनास्थल पर पहुंचकर गड्ढों में असलहे की तलाश करते देखे गए और पूरी रात वह गड्ढे के आसपास मंडराते रहे । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि इस मामले में पकड़े गए तीनो व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग की अंदेशा में चालान कर दिया था।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की हमें पूरी जानकारी नहीं है !
Post a Comment