बृजमनगंज में महिला के शव को कब्र से निकाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज में महिला के शव को कब्र से निकाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा


लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
 ======================= 
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के टोला बहेरवा में बीते 12 13 की रात में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रात 11 बजे के करीब लाश कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन पत्नी अजय की 12-13 की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी सुमन के ससुर शेषमैन चौधरी द्वारा लड़की के घर वालों को सूचना दी गई परंतु उनका आरोप है कि दफनाने से पहले शव को उन्हें देखने नहीं दिया गया कुछ महिलाओं के लाश के संदिग्ध होने की बात कहने पर दफनाने के बाद दूसरे दिन सुमन के पिता चंद्र देव चौधरी द्वारा पुलिस को सूचित किया गया कि मेरी पुत्री की मौत संदिग्ध है मुझे हत्या की आशंका है 5 महीने की गर्भवती मेरी पुत्री को बच्चा पेट में होने के कारण दफनाया गया है।जिसके शव को निकालकर जांच किया जाना अति आवश्यक है।

चन्द्र देव की तहरीर के बाद सीओ अशोक कुमार मिश्र व उपजिलाधिकारी फरेन्दा की देखरेख में शव कब्र से निकलवाई गई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.