महराजगंज: जंगल में बढ़ रहा 'राजा' का परिवार, ट्रैप कैमरे से ली गई तस्वीरें
महराजगंज-उत्तर प्रदेश।
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती राज्य बिहार के इकलौते टाइगर वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी से विभाग के हौसले बुलंद हैं। बाघों की गिनती से जुड़ी रिपोर्ट डब्ल्यूआईआई देहरादून एवं नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी (एनटीसीए) को भेजी जा रही। वहां से जांच-पड़ताल के बाद बाघों की संख्या की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
परियोजना के सीएफ हेमकांत राय ने बताया कि बाघों की गिनती के लिए पहले ट्रैकिंग पद्धति का सहारा लिया जाता था। मिट्टी में बाघों के पंजों के निशान में चूना देकर उसकी पहचान पुख्ता की जाती थी। फिर बाघों गिनती की जाती थी। लेकिन अब, बाघों की गिनती में आधुनिक उपकरणों के सहारे तथा मैन्युअल तरीके से किया जाता। रिपोर्ट बनाने में कैमरा ट्रैप व एम-स्ट्राइप नाम के मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया गया है। मोबाइल एप एम-स्ट्राइप को संचालित करने के लिए वन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण मिला है। यह मोबाइल एप जीपीएस की तरह काम करता है। पूरे दिन जंगल में गश्त करने के बाद मोबाइल एप के डाटा को टाइगर सेल में सुरक्षित रखा जाता है।
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती राज्य बिहार के इकलौते टाइगर वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी से विभाग के हौसले बुलंद हैं। बाघों की गिनती से जुड़ी रिपोर्ट डब्ल्यूआईआई देहरादून एवं नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी (एनटीसीए) को भेजी जा रही। वहां से जांच-पड़ताल के बाद बाघों की संख्या की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
परियोजना के सीएफ हेमकांत राय ने बताया कि बाघों की गिनती के लिए पहले ट्रैकिंग पद्धति का सहारा लिया जाता था। मिट्टी में बाघों के पंजों के निशान में चूना देकर उसकी पहचान पुख्ता की जाती थी। फिर बाघों गिनती की जाती थी। लेकिन अब, बाघों की गिनती में आधुनिक उपकरणों के सहारे तथा मैन्युअल तरीके से किया जाता। रिपोर्ट बनाने में कैमरा ट्रैप व एम-स्ट्राइप नाम के मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया गया है। मोबाइल एप एम-स्ट्राइप को संचालित करने के लिए वन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण मिला है। यह मोबाइल एप जीपीएस की तरह काम करता है। पूरे दिन जंगल में गश्त करने के बाद मोबाइल एप के डाटा को टाइगर सेल में सुरक्षित रखा जाता है।
Post a Comment