बेथल चिल्ड्रेन स्कूल परिवार ने आज साँझ प्रधान मंत्री के आग्रह पर बरतन एवँ ताली बजा कर कोरोना वाइरस बीमारी से बचाव के लिए कार्यरत लोगों का आभार व्यक्त किया। - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बेथल चिल्ड्रेन स्कूल परिवार ने आज साँझ प्रधान मंत्री के आग्रह पर बरतन एवँ ताली बजा कर कोरोना वाइरस बीमारी से बचाव के लिए कार्यरत लोगों का आभार व्यक्त किया।


सोनौली महराजगंज।
बीते कुछ दिन पहले प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समस्त भारतीय जनता से आज दिनाँक 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू (घर मे ही रहने) की गुजारिश एवँ साँझ 5 बजे ताली अथवा बरतन बजाकर तमाम उन लोगों का धन्यवाद व्यक्त करने का आग्रह किया जिन्होंने कोरोना वाइरस बीमारी से बचाव एवँ इसके ईलाज की खोज मे खुद को पुर्णतः कार्यरत कर लिया हैl आज देश के अलग अलग हिस्सों मे प्रधान मंत्री की इस अपील का मंज़र देखने को मिला, लोगों ने इस अपील का स्वागत कियाl
इसी क्रम में महराजगंज, सोनौली स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल मे भी यह नजारा देखने को मिला जहां स्कूल स्टाफ तथा मैनेजिंग कमिटी ने ढेर सारे बर्तन एवँ ताली बजाकर ना सिर्फ इस बीमारी के बचाव मे लगे उन वैज्ञानिकों, चिकित्सकों तथा मेडिकल कर्मचारियों का धन्यावाद व्यक्त किया बल्कि सीमा पर तैनात एस. एस. बी, पुलिस बल तथा लोकल स्तर पर सावधानी बरतने का प्रचार कर रहे प्रचारक, सफ़ाई कर्मी, इस बीमारी पर सही जानकारियाँ प्राप्त कराने वाले अध्यापकों संग आम जन को हैंड सैनीटाईजर, मास्क तथा हैंड वाश जैसी जरूरतमंद वस्तुएँ मुफ्त मुहैय्या कराने वाले महानुभावों का भी धन्यावाद व्यक्त किया।

इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर फादर जोशुआ संग, प्रधानाचार्या श्रीमती एलिजाबेथ, लीडीया जोशुआ, लोरेन, डेनियल, जॉनसन, अभिषेक, स्तुति तथा माइकल मौजूद रहेl

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.