बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मिली 49 वर्षिय अज्ञात महिला का शव
✍️ हत्या और दूसरी तरफ ट्रेन से गिरने पर लोगों की है निगाहें।
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिशुनपुर आद्रौवना टोला रेहरवा में मिली 49 वर्षीय अज्ञात महिला का शव 12.30 बजे बृजमनगंज पुलिस ने बरामद किया है। लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की दूसरी तरफ बगल से रेलवे लाईन गई हुई है ट्रेन से गिरने की शंका लोगों में है और महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी लगे हुए हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय का कहना है 12.30 बजे महिला का शव मिलने की सूचना मिली है शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन महिला का शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसमें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
Post a Comment