तेज रफ्तार स्कार्पियो के ठोकर से 60 वर्षीय ब्यक्ति की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तेज रफ्तार स्कार्पियो के ठोकर से 60 वर्षीय ब्यक्ति की मौत


सोनौली महराजगंज।
मिली जानकारी के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया खास निवासी मोहरत प्रसाद उम्र 60 वर्ष सोनौली कोतवाली क्षेत्र के गजरजोतिया में एक आटा चक्की व तेल मिल पर काम करता था और वहीं रहता भी था।


11 दिन बाद रविवार को साईकिल से अपने घर जा रहा था । सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौडिहवा चौराहे पर करीब 2:30 बजे नौतनवा ठूठीबारी मुख्य सड़क को पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से नौतनवा की तरफ से आ रही तेज स्कार्पियो ने इतनी तेजी से ठोकर मारा कि साईकिल समेत वह करीब 60 फिट की दूरी पर जा गिरा। और साईकिल पर ही अपना दम तोड़ दिया। गाड़ी चालक उसी रफ्तार से स्कार्पियो लेकर ठूठीबारी की तरफ फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे उसके पुत्र श्यामसुंदर व मुन्नर ने शव की पहचान किया।

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सोनौली कोतवाली एस आई रविन्द्र सिंह मय फोर्स व 112 नम्बर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.