न प अ ने कोरोना वायरस के बचाव में निकाली नगरवासियों के साथ स्वछता जागरूकता
🚒 फरेंदा कस्बे के नगरवासियों मे मास्क वितरित करते न प अ राजेश जायसवाल।
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
फरेंदा मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश जायसवाल के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह की उपस्थिति में क्रोना वायरस के बचाव में सरलता जागरूकता अभियान रैली नगर में निकाली गई और करोना से बचाव के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने मास्क लगाकर लोगों को जागरूक किया। वहीं अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ने नगरवासियों को क्रोना वायरस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हाथ कई बार धुलना चाहिए और खांसी बुखार यदि किसी भी व्यक्ति को आती है तो उसे नजदीकी स्वास्थ केन्द्र पर जांच अवश्य कराये ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाए।
इस दौरान सभासद गोपी चंद अशोक विश्वकर्मा गौरी यादव ध्रुप वर्मा संजय जायसवाल मोनु पांण्डेय राजकुमार मद्धेशिया लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता तंकड़ लिपिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव सफाई नायक योगेंद्र पासवान कन्हैया प्रसाद समेत सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment