सोनौली: दुकान पर उमड़ी भीड़, नियमो को ताख पर रख खोली दुकान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: दुकान पर उमड़ी भीड़, नियमो को ताख पर रख खोली दुकान


प्रथम 24 न्यूज़ नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
कोरोना वायरस के कारण एक तरफ लोगो को जागरूक किया जा रहा कि लोग एक साथ भीड़ ना करे वही सोनौली नगर के एक दुकान पर आज सुबह से ही सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा होने की खबर नगर में चर्चा ए आम हो रही है। बताया जा रहा है आज सुबह से ही इस दुकान पर फोटो कॉपी करने के लिए लोगो का भारी भीड़ इकट्ठा हो गया।

जिस पर कई लोगो ने बड़ी आपत्ति दिखाई है। नगर के व्यापारी संजय गुप्ता ने बताया कि इस तरह नियमो को ताख पर रख कर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। व्यापारी एजाज ने कहा कि इस तरह का कृत्य माफी योग्य नही है इन पर कार्यवाही होनी चाहिए।
खबर लिखे जाने तक उक्त दुकान पर भारी भीड़ जमा थी। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.