प्रधानाध्यापक ने प्रधान पुत्र पर लगाया चोरी का आरोप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रधानाध्यापक ने प्रधान पुत्र पर लगाया चोरी का आरोप


📲 प्रधानाध्यापक ने प्रधान पुत्र पर विद्यालय के मैन गेट का ताला तोड़कर ईट व अन्य सामाग्री ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ले जाने का लगाया आरोप

जितेन्द्र कुमार बिषाद।
महराजगंज ब्यूरो।
पनियरा महराजगंज।
पनियरा प्राथमिक विद्यालय बेलटिकरा के प्रधानाध्यापक बालमुकुन्द चौरसिया ने पनियरा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया हैं कि ग्राम प्रधान पुत्र जवाहिर निषाद और जयहिन्द ने विद्यालय के मेन गेट का ताला तोड़ कर परिसर में रखा ईंट और स्टोर रूम में रखा तमाम सामग्री को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर उठा ले गए।उन्होंने बताया कि वह वेतन से संबंधित कुछ पत्रावाली को लेने के लिए विद्यालय पर गया तो देखा कि प्रधान पुत्र जवाहिर निषाद और जयहिन्द ने विद्यालय का ईंट और अन्य सामग्री ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर लेकर जा रहें थे।जिसे देखकर वह प्रधान पुत्र से बात करने लगे कि विद्यालय के ईंट और सामाग्री को कहा पर लेकर जा रहें है।इसी बात पर प्रधान पुत्र जवाहिर निषाद और जयहिन्द ने गाली गुप्ता देने लगे।प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यभान यादव ने बताया कि तहरीर मिला है जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.