सोनौली: गैस कंपनियों की मनमानी, खरीदा गैस निकला पानी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: गैस कंपनियों की मनमानी, खरीदा गैस निकला पानी


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/महराजगंज-उत्तर प्रदेश।
आजकल रसोई गैस में आग लगना आम बात हो गई है, मार्च 2020 में नौतनवा तहसील क्षेत्र में रसोई गैस से दो आगजनी की घटनाएं घटित हो चुके है, जिसमे, लिकेज, वाल रबड़ ना होना और अब नया मामला जो प्रकाश में आया है वह यह कि, रसोई गैस सिलेंडर में गैस की जगह पानी मिला।

दिनांक 19 मार्च 2020 को राम सिंह पुत्र भगवानदास ने बताया कि सोनौली स्थित गैस एजेंसी से ₹882 के पर्ची पर एक रसोई गैस सिलेंडर लिया, शक होने पर जब उसे रिफिल किया तो उसमें सिर्फ 4 किलो 200 ग्राम गैस निकला बाकी सिलेंडर में पानी भरा हुआ था।

गैस उपभोक्ता के अनुसार सिलेंडर में गैस 4 किलो 200 ग्राम व बाकी का पानी भरा हुआ था, जिसके बाद वह सम्बन्धित गैस एजेंसी के पास जब शिकायत लेकर पहुचा तो मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया वह कुछ नही कर सकता। वहीं उपभोक्ताओं में इस तरह के मामले को लेकर एक तरह का डर देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि गैस उपभोक्ताओं से स्थानीय गैस एजेंसी के कर्मियों द्वारा बक़तमीजी से वे बेहूदा शब्दो का प्रयोग एक चलन सा बन गया है। जिससे सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रो के उपभोक्ता शिकार बन रहे है, वही घटतौली अलग ही होती है। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.