एबी इंटरनेशनल स्कूल के टॉपर्स बच्चों को रिलायंस ट्रेंड्स ने सार्टिफिकेट मेडल शील्ड देकर किया सम्मानित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एबी इंटरनेशनल स्कूल के टॉपर्स बच्चों को रिलायंस ट्रेंड्स ने सार्टिफिकेट मेडल शील्ड देकर किया सम्मानित


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा।
नौतनवां महराजगंज।

नगर स्थित ए बी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को रिलायंस ट्रेंड्स शो रूम के तत्वावधान में एक अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया। जिसमे नौतनवा नगर के क्लास 10 और क्लास 12 के फर्स्ट फाइव टापर्स बच्चों को सर्टिफिकेट मेडल शील्ड देकर प्रोत्साहित व सम्मानित किया।

बच्चे अपने माता पिता के साथ आये और सबने इस  पल को यादगार बनाया   

स्कूल की डायरेक्टर अंजली एवं प्रिंसिपल ऋषिकेश सिंह टीचर्स आकाश, आदित्य, प्रतिभा व सुजाता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना की, रिलायंस स्टोर के मैनेजर पप्पू चौधरी ने सभी का स्वागत किया। डायरेक्टर अंजली ने सभी बच्चों, पेरेंट्स और समस्त रिलायंस टीम का धन्यवाद किया।


उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे मोटीवेट होते है बच्चे पॉजिटिव और कॉन्फिडेंट फील करते है। प्रिंसिपल ऋषिकेश सिंह ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया और निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरणा दिया।

इस दौरान बच्चों में माधुरी अनुराग, सुप्रिया,अक्षय, नितीश, अभिनव, रवि कांदू, मुस्कान, वैष्णवी और अंश कार्तिक दुर्गेश सतरजीत आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.