श्यामकाट प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस: बच्चों के साथ अभिभावकों ने किया योग
प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महराजगंज।
नौतनवा विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय श्यामकाट में शनिवार प्रातःअंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद महराजगंज के निर्देश पर विद्यालय परिवार ने 11वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय परिसर में पूर्व के निर्धारित आमंत्रण के क्रम में आज बच्चों सहित अभिभावकों ग्रामवासियों कर्मचारियों को आमंत्रित किया और परिसर के खुले वातावरण में योग के नियमों को परिचित करा सूर्य नमस्कार, मकरासन, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, मयूरासन, भ्रामरी सहित विभिन्य प्राणायाम ध्यान सहित योग कराया।
इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज मुरसलीन खान, सहायक अध्यापक गौतम कुमार, उमेशचंद्र आंगनवाड़ी से श्रीमती संध्या पाण्डेय, रसोइया शीला और बबीता देवी सहित सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक व पूर्व प्रधान रामबृक्ष प्रसाद, हनुमान, श्रीचंद, प्रदीप,रिंकू मद्धेशिया, सबीना खातून, राम लाल, सुधा, सेतु, संगीता सहित बच्चों में महिमा, अनुष्का, हसीबुन, रिया, नैना, अंबिका, शनि, सलमान, इनायत, इस्माइल,अजय सहित बच्चों की उपस्थिति रही।योग करा कर शिक्षा मित्र आनन्द मणि त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद कर योग के लाभ बताए और कार्यक्रम के अंत में जलपान करा राष्टगान के साथ समापन किया गया।
Post a Comment