नौतनवा से बड़ी खबर: एक ही व्यक्ति द्वारा 12 लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
महराजगंज जनपद के चर्चित नगर नौतनवा
तहसील क्षेत्र से एक बड़ा और गंभीर मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि, एक व्यक्ति द्वारा 12 लोगो की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप आया है।
मामला नगर पालिका नौतनवा के नवीन मंडी समिति के पास का बताया जा रहा है, जहा एक दबंग व्यक्ति पर 12 ग्रामीणों की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है पीड़ितों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग की है जानकारी के अनुसार, पीड़ितों ने कई बार तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर जमीन की पैमाइश की मांग की लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता और उदासीन रवैये के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, इससे परेशान ग्रामीणों ने अब जिलास्तरीय अधिकारियों की शरण ली है।
पीड़ितों का कहना है कि उनकी पैतृक जमीन पर दबंग व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर लिया है और शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की कोशिश की जाती है, इस प्रकरण ने प्रशासन की 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
शिकायतकर्ताओं में इस मामले को लेकर भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, और लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।
Post a Comment