सोनौली नगर का प्रथम वाटर एटीएम फेल: भीषण गर्मी में राहगीर तरस रहे शुद्ध जल के लिए, युवा भाजपा नेता रवि वर्मा ने की शिकायत
![]() |
फोटो श्रोत: शोसल मीडिया |
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय सरहदी बाजार सोनौली में स्थापित इकलौता वाटर एटीएम विगत चार वर्ष से नगर की मुख्य मार्ग पर जंग खा कर लोगो की सूखे गले को तरसता अपनी शोभा पर गुमान कर रहा है, जानकारी देते चले कि, भारत नेपाल के सरहदी कस्बे सोनौली के टैम्पो स्टैंड के सामने स्थापित नगर और राहगीरों के गले को राहत देने वाला वाटर एटीएम अपना दम और अपना वर्चस्व कायम नही कर पाया।
आज से 7 वर्ष पूर्व स्थापित प्रारंभिक दो वर्ष तक करीब में यह वाटर एटीएम मसीन लोगो को शीतल जल दे कर राहत देने का काम कर रही थी वही वाटर एटीएम मसीन बिगत 4 साल से लोगो को सिर्फ टीन का एक डब्बे के रूप में नजर आ रहा है।
एक समय कुछ यूं लोगो को मिल रहा था शीतल और शुद्ध जल, अब तो नजर भी ठंडी नही हो पा रही है, गले की प्यास बुझाने की तो दूर की बात है...नगर वासी सोनौली
हालांकि इस मसीन को शुरू करने के लिए अब एक अथक प्रयास नगर पंचायत सोनौली के युवा भाजपा नेता एवं पूर्व भाजपा सभासद प्रत्याशी रवि वर्मा ने किया है। रवि वर्मा ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुवे जल्द से जल्द जनहित को देखते हुवे वाटर एटीएम को शुचारु किये जाने की मांग किया है।
Post a Comment