नौतनवा ब्लॉक क्षेत्र में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 8 फरवरी को
नौतनवा डेक्स।
नौतनवा ब्लॉक क्षेत्र में एक साथ 6 ग्रामसभाओं में निःशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर आज रतनपुर स्थित विसम्भर नाथ जनता इंटर कालेज में नौतनवा ब्लॉक प्रमुख और संघ कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में बताया गया कि, नौतनवा ब्लॉक क्षेत्र में गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सा सेवा यात्रा का प्रारम्भ किया जा रहा है, इस आयोजन में ग्राम पंचायतों में निःशुल्क शिविर आयोजित किया जाना है जिसमे ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा एवं दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया एवं विद्यालय के प्राचार्य प्रभात कुमार पांडेय द्वारा गावो की नाम पर चर्चा हुई, जिसमे उपस्थित संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन, जिला प्रचारक नागेन्द्र ने जानकारी दिया कि, ब्लॉक क्षेत्र के 6 गांव निःशुल्क चिकित्सा शिविर हेतु चिन्हित किये गए है। बैठक में बताया गया कि, 8 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चिकित्सा शिविर का संचालन किया जाएगा।
इन गांवों में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर ग्रामसभा झिंगटी, दुर्गापुर, सम्पतिहा, जारा, अहिरौली, खनुवा।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ (सीमा जागरण मंच) जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र विश्वकर्मा, जिलामंत्री करुणेश, युवा प्रमुख आशीष श्रीवास्तव, नगर करवा सोनौली गुरु मद्धेशिया एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
Post a Comment