राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजा-अर्चना कर बसंत पंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाया
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजा-अर्चना कर बसंत पंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य यजमान संस्था के डायरेक्टर डॉ शोभाराम साहू ने मां सरस्वती के प्रतिमा का माल्यार्पण करते हुवे पुरोहित अमित त्रिपाठी द्वारा पूजन अर्चना हवन कराया गया, मौके पर अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने पूजा अर्चना पुष्प अर्पण कर प्रार्थना करते हुवे माता सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
डायरेक्टर डॉ शोभाराम साहू ने सभी उपस्थित बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करते हुवे सभी को शुभकामनाएं अर्पित किया।
इस दौरान प्रवक्ता छाया राठौर साहू सनी श्रीवास्तव, हरेंद्र प्रसाद, प्रवीण, हरिओम, तरन्नुम, प्रमोद कुमार, आकांक्षा चौरसिया, निशा गुप्ता, इनायत उल्लाह खान सहित छात्र छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।




















Post a Comment