New Year 2025 Nepal international पार्टी भाजपा-सपा सम्मेलन सुर्खियों में: वायरल खबर नेपाल से
भैरहवा/सोनौली
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं का नेपाल में नया साल मनाने जाना महंगा पड़ता नजर आ रहा है, वायरल खबर के मुताबिक नेपाल सपा कार्यकर्ताओं के विशेष आमंत्रण पर 2024 की बिदाई के लिए भारतीय क्षेत्रीय भाजपा नेताओ ने पहुच जम कर दावत उड़ाई, इस दौरान नेपाली कम्युनिस्ट सरकार से जुड़े नेपाली समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं बीजेपी नेताओं का स्वागत किया।
नेपाल के बेलहिया में चली इस पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी और नेपाली समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नए वर्ष की पूर्व संध्या पर भारत नेपाल सरकार में रहे नेताओ की एक संयुक्त पार्टी का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में हालांकि सपा नेताओं के साथ भाजपा नेताओं की भी फोटो शोसल मीडिया पर वायरल है, नेपाल दावत की पोस्ट वायरल के बाद कई भाजपा नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है, वही एक भाजपा नेता ने यहां तक कह दिया कि, भाजपा की कट्टर विरोधी समाजवादी पार्टी के साथ दावत उड़ाना वह भी विदेशी धरती पर, पार्टी नियम के खिलाफ है।
नेपाल में भाजपा सपा का सम्मेलन सरहदी नगर पंचायत सोनौली में चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि भारतीय क्षेत्र में चर्चा का विषय यह है कि, जहां नए वर्ष में आम लोगो का नेपाल में जाना जितना आम बात है उतना ही अहम और खास बात यह है कि, बिना किसी पार्टी सूचना के नेपाल कम्युनिस्ट सरकार के मंत्रियों के साथ भाजपा नेता की बॉर्डर पर यह दावते ए खास बैठक किस लिए।
सूत्रों की माने तो यह दावते बैठक आगामी 2027 के चुनाव से जोड़ा जा रहा है, जिसमे नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार की अग्रिम सहयोग पर चर्चा हुई है, 31 दिसंबर 2024 की बिदाई दावत पर दोनों देशों की अलग अलग विचारधारा वाले पार्टियों की इस मुलाकात का चर्चा दोनों देशों में खूब हो रही है।
31 दिसम्बर 2024 का बिदाई दावत नेपाल कम्युनिस्ट सरकार के एक नेता के बेलहिया स्थित आवास पर किया गया जिसमें भारतीय क्षेत्र के सोनौली बॉर्डर निवासी बड़ बोल भाजपा नेता और उनके कुछ सपा समर्थकों के साथ नेपाल कम्युनिस्ट केंद्रीय मंत्री के साथ खास बैठक किया गया। हालांकि इस दावत पर कोई भी पक्ष मुह खोलने को तैयार नही नजर आया। वही इस दावत की शानदार चर्चा सुर्खियों में है।
Post a Comment