GOOD MORNING NEW YEAR 2025 के साथ सोनौली में लगा जाम: थम गए पर्यटकों के पग
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली तो वैसे दिन के हर घण्टे 5 से 30 मिनट के लिए थम जाता है, मगर नए वर्ष की स्वागत में लगा जाम कुछ खास ही नजारा दिखा रहा था, जाम का आलम यह था कि, हर तरफ ई रिक्शा और टैम्पो ही नजर आ रहा था, आज अंग्रेजी नववर्ष की यात्रा सुबह से दोपहर का सफर पूरा करने जा रही थी और जाम को बेहतरीन बनाने के लिए टैम्पो और ई रिक्शा अहम भूमिका में नजर आएं।
नुतनवर्ष का माहौल खुशनुमा था मगर जाम ने लोगो के पग पर ब्रेक लगा दिया, ऐसा लग रहा था जैसे पूरा कस्बा ही टैक्सी स्टैंड बन गया है, यह नजारा नोमेन्स लैंड से लेकर रामजानकी चौक और टैम्पो स्टैंड से सरकारी बस अड्डे तक नजर आ रहा था।
वही नए वर्ष को यादगार बनाने के लिए तैयार लोग नेपाल की तरफ आज सुबह 7 बजे से रूख किये है, नेपाल जाने वाले हजारो भारतीय के लिए सबसे प्रमुख और इकलौता बॉर्डर मार्ग सोनौली ही है, यहां से भ्रमण पर जाने वाले घण्टो जाम की चपेट में फंसे नजर आएं।
Post a Comment