चलती कार में असलहा लहराते हुए एक युवक का वीडियो हुआ वायरल, कार्यवाही में जुटी पुलिस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चलती कार में असलहा लहराते हुए एक युवक का वीडियो हुआ वायरल, कार्यवाही में जुटी पुलिस



DCJ
सोनौली।महराजगंज

सोनौली सीमा पर चलती कार में अश्लील गाने के साथ असलहा लहराते और कारतूस को एक हाथ से दूसरे हाथ मे मस्ती करते हुए दो युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे कार के पीछे बैठे युवक द्वारा वीडियो बनाया जा रहा है। और आगे के सीट पर बैठे दोनो युवक गाड़ी चलाने के दौरान नाच रहे है।



31 दिसम्बर की रात सोनौली सीमा हुड़दंग के नाम रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नशे में धुत कार चालक असलहे के साथ नववर्ष मनाते दिखे। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमे नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि एवं एक सभासद का कार में बैठकर, असलहे के बुलेट को हाथों में लेकर अश्लील गीतों पर मटकने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सोनौली कस्बे का है। जहां चलती कार में असलहा दिखाकर, गोलियों के साथ भोजपुरी के अश्लील गीत पर झूमते दिखे। सोनौली बार्डर पर 31 दिसंबर की रात हुड़दंगियों के नाम रहा। पुलिस चाहकर भी हुड़दंगियों पर लगाम नही लगा पाई। इस वीडियो में सोनौली नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सभासद के साथ पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा हाथों में रिवाल्वर लहराया जाना स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही किया गया है। और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.