ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: परिजनों में मातम की लहर
ब्यूरो प्रभारी उत्तर प्रदेश एन ए खान
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगया के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे अगया निवासी एक 35 वर्षीय युवक का ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
गोरखपुर से चलकर नौतनवा जाने वाली सवारी गाड़ी अभी अगया गांव के पास पहुंची ही थी कि हरी लाल हरिजन का 36 वर्षीय पुत्र रंगीलाल ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो रंगीलाल रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।
तो कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि ट्रेन से उतरते समय रंगीलाल का पैर फिसल गया। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। रंगीलाल के पास एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं रंगीलाल की पत्नी रेखा दहाड़े मारकर रो रही थी। वह रह रह कर अचेत अवस्था में भी आ जा रही थी, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। तत्पश्चात विधि कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment