चीन की बड़ी सफलता, फ़िल्म दिवस पर नेपाल में लगी मुहर: काठमांडू में पहला आयोजन
काठमांडू/मुम्बई डेक्स।
एक तरफ नेपाल में जहा हिंदी भाषी फिल्मों का विरोध किया जाता हैं वही अब नेपाल में कम्युनिस्ट सरकार ने चीन फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़े लोगों का कहना है कि, चीन फ़िल्म फेस्टिवल से नेपाल और चीन के रिश्तों में भारी सुधार के आसार बनेंगे वही नेपाल में यह आयोजन अपने अंतिम रूप में आ चुका है इसी क्रम में पहला चीन फिल्म दिवस 9 जनवरी को छाया सेंटर (क्यूएफएक्स सिनेमा), काठमांडू में आयोजित किया जाएगा। चीन फिल्म प्रशासन, चीन फिल्म अभिलेखागार और नेपाल फिल्म एवं सांस्कृतिक अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेपाल और चीन के बीच सांस्कृतिक और सिनेमाई संबंधों को मजबूत करना है।
इस कार्यक्रम में तीन चीनी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, जिसके बाद फिल्म निर्माताओं के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होंगे। इसमें कलाकारों, निर्देशकों, सिनेमा उद्योग के तकनीशियनों और अन्य उल्लेखनीय हस्तियों सहित प्रतिष्ठित दर्शकों के आने की उम्मीद है।
आयोजकों के अनुसार, नेपाल स्थित चीनी दूतावास के उच्चस्तरीय अधिकारी, फिल्म विकास बोर्ड और नेपाल पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि भी इसमें भाग लेंगे।
प्रदर्शित की जाने वाली फिल्में हैं, यिहुई शाओ द्वारा निर्देशित 'हर स्टोरी'; युडी झांग द्वारा निर्देशित 'मिडसमर वॉयस'; और लॉन्ग फी द्वारा निर्देशित 'जी फॉर गैप'।
आयोजकों ने कहा, "यह पहल दोनों देशों के बीच फिल्म उद्योग में सांस्कृतिक और व्यावसायिक साझेदारी के लिए प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगी।"
चीन के फिल्म प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों और चीनी फिल्म निर्माताओं के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी के साथ, चीन फिल्म दिवस 2025 और उसके बाद नेपाल-चीन सांस्कृतिक कूटनीति और सिनेमाई सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।
Post a Comment