नेशनल हाइवे पर ओवरलोड वाहन दे रहा खतरे की घण्टी: बड़ी घटना को दावत देता लटकता ट्रक
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल को जोड़ने वाली सबसे व्यस्त एवं जाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने उल्टे तरफ लटकता ट्रक बड़ी दुर्घटना को दावत देता नजर आ रहा है, बताते चले कि, इस मार्ग पर नवनिर्माण कार्य चल रहा है वही शीतलहर में धुंध से कोई भी तेज वाहन इस खराब पड़े ट्रक से टकरा कर बड़ी घटना में कारण बन रहा है।
जानकारी देते चले कि, नेशनल हाइवे 24 पर एक तरफ नवनिर्माण चल रहा है जिससे मार्ग जगह जगह डायवर्जन किया गया है तो वही शीतलहर में धुंध बड़ी मुसीबत का सबब बना हुआ है तो इन सबके बीच नेशनल हाइवे के बीचों बीच खराब यह ट्रक बड़ी दुर्घटना को दावत देता नजर आ रहा है।
भारत नेपाल सीमावर्ती नगर नौतनवा रेलवे माल गोदाम से स्थानीय पुलिस और एआरटीओ की मिलीभगत से ओवर लोड ट्रके चल रही है। खटारा और जर्जर हो चुकी उक्त सभी वाहनों के पास कोई कागजात नही है। और किसी के पास परमिट भी नही है। लोकल रूट पर चलने वाली यह सब ट्रके क्षमता से तीनगुना माल लेकर नेपाल पहुचा रहा है। जो कभी सड़क के बीच रास्ते में खराब होकर खड़ी हो जाती है। तो कोई पलट जाता है। जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। शुक्रवार की शाम सोनौली कोतवाली के निकट ही एक ओवर लोड ट्रक जिस पर नमक लोड है। जिसकी झमता 21 टन है जबकि उस पर 50 टन से अधिक नमक लोड किया गया है जो कही भी पलट सकती है।
Post a Comment