किरायेदारों की सत्यापन में जुटी सोनौली कोतवाली पुलिस
☆थाना प्रभारी अंकित सिंह की अगुवाई में किरायेदारों की सत्यापन हेतु टीम गठित
☆ नगर के 2 वार्डो से 30 किराएदार चिन्हित
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय कस्बा सोनौली में बाहरी किरायेदारों एवं व्यक्तियों की पहचान पते की प्रामाणिकता व उनके गतिविधियों की जांच को लेकर प्रथम 24 न्यूज़ ने एक मुहिम के तहत खबर को प्राथमिकता से प्रसारित किया था, जिसके बाद स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस ने सरहदी कस्बा सोनौली बॉर्डर में रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन में जुट गई।
प्रथम दिवस के सत्यापन में नगर पंचायत सोनौली के दो वार्डो किराये पर मकान लेकर रह रहे 30 किराएदारो को पुलिस द्वारा चिन्हित किये गया, इस दौरान चिन्हित किरायेदारों का नाम, पता पुलिस ने अपने दस्तावेजों में रेखांकित किया।
सोनौली प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि, सत्यापन प्रकिया के दौरान पश्चिमी बंगाल से आएं सोनौली रह रहे लोगों का आंकड़ा लिया है। किसी का भी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।
Post a Comment