गांधी चौक पर लपटों का तांडव घर में रखे लाखों के कीमती सामान जलकर राख
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा नगर के गांधी चौक पर स्थित एक मकान में अचानक आग से अफरातफरी का माहौल हो गया, वही घटना स्थल पर तत्काल दमकल एवं अन्य बचाव कर्मी मौके पर पहुच गए, बताया जा रहा है आग इतनी तेज थी कि, दमकल विभाग को आग पर नियंत्रण करने में घण्टो लग गए।
मिले खबर के मुताबिक नौतनवा नगर पालिका के सबसे व्यस्त क्षेत्र गांधी चौक पर एक रिहायशी मकान के द्वितीय तल पर आग लगने से भगदड़ का माहौल बन गया, हालांकि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है लेकिन घर मे रखा लाखो रुपये के सामान जलकर खाक हो गए है।
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय तहसील प्रशासन व पुलिस की टीम पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान तहसीलदार करन सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस टीम के साथ एवं स्थानीय लोगों मौजूद रहे।
Post a Comment