मां बनैलिया मन्दिर का 34 वां स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव बना ऐतिहासिक
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
नगर स्थित प्राचीन विख्यात माता बनैलिया मन्दिर के 34 वां स्थापना दिवस वार्षिक उत्सव पर बड़े ही धूमधाम श्रद्धा विश्वास झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला गया शोभा यात्रा में भक्ति गीतों एवं मां के जयकारों से कस्बा भक्तिमय हो गया।
मां बनैलिया मन्दिर से निकाला शोभा यात्रा खनुआ चौराहा गांधी चौक अस्पताल चौराहा हनुमान चौक काली मंदिर चौराहा रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए मन्दिर पहुंची।
शोभा यात्रा में मां बनैलिया की झांकी नव दुर्गा की झांकी भगवान शंकर व माता पार्वती नदी पर सवार होकर चल रहे थे रथ पर राम सीता हनुमान जी महाराज चल रहे थे, बच्चों के मनमोहक नृत्य से श्रद्धालु झूमते चल रहे थे नगर के चौक चौराहे पर युवाओं द्वारा करतब दिखाकर लोगों को मंत्र मुग्ध दिया, शोभा यात्रा मन्दिर पहुंची तो मां के दरबार में आरती उतारी गई भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया जनप्रतिनिधि समाजसेवी अन्य संगठनों द्वारा जगह-जगह स्टॉल लगाकर श्रृद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।
गायत्री चेतना केंद्र द्वारा प्रसाद वितरण किया गया वही उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी द्वारा माता की आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अध्यक्ष दयाराम जायसवाल, ज्वाला शुक्ला, दुर्गा मद्धेशिया, रवि जायसवालज़ अमित जायसवालज़ कृष्ण मुरारी जायसवालज़ गोपाल अग्रहरि, जन्मेजय सिंह, उमाशंकर जायसवाल, राजाराम जायसवाल, विंध्याचल जायसवाल, बलराम अग्रहरि, रिंकू जायसवाल, दिवाकर शर्मा, विनय जायसवाल, राजेश कश्यप, महेंद्र जायसवाल, संतोष बगिया आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment