पूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मनोनीत, गुलाब बने सलाहकार
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित पूर्व सैनिक कार्यालय पर रविवार को संगठन के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यो के साथ बैठक किया गया, इस बैठक में सभी की सर्वसम्मति से विजय शाह को अध्यक्ष और गुलाब प्रधान को सलाहकार मनोनीत किया गया वहीं सागर गुरूंग व हेमंत थापा को सदस्य नियुक्त हुवे।
कार्यक्रम में कैप्टन हरि बहादुर गुरुंग व मनोज राना ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान कैप्टन हरि बहादुर गुरूंग, कैप्टन रंजीत सिंह, हवलदार विनोद उपाध्यक्ष हवालदार राज बहादुर गुरूंग, सूबेदार आनंद थापा, रिखी राम थापा, केश बहादुर गुरूंग, मनोज राना, मिठ्ठू थापा, सुंदर शाही, मनु गुरूंग, मैया देवी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment